Welcome to MyBunny.TV - Your Gateway to Unlimited Entertainment!
Enjoy 6,000+ Premium HD Channels, thousands of movies & series, and experience lightning-fast instant activation.
Reliable, stable, and built for the ultimate streaming experience - no hassles, just entertainment!
MyBunny.TV – Cheaper Than Cable • Up to
35% Off Yearly Plans • All
NFL, ESPN, PPV Events Included 🐰
Join the fastest growing IPTV community today and discover why everyone is switching to MyBunny.TV!
Start Watching Now
Lata Mangeshkar
O Mere Sanam
[Chorus]
ओ मेरे सनम, ओ मेरे सनम
दो जिस्म, मगर इक जान हैं हम
एक दिल के दो अरमान हैं हम
[Chorus]
ओ मेरे सनम, ओ मेरे सनम
दो जिस्म, मगर इक जान हैं हम
एक दिल के दो अरमान हैं हम
ओ मेरे सनम, ओ मेरे सनम
[Verse 1]
तन सौंप दिया, मन सौंप दिया
कुछ और तो मेरे पास नहीं
जो तुम से है, मेरे हमदम
भगवान से भी वो आस नहीं
भगवान से भी वो आस नहीं
[Chorus]
जिस दिन से हुए इक-दूजे के
इस दुनिया से अनजान हैं हम
एक दिल के दो अरमान हैं हम
ओ मेरे सनम, ओ मेरे सनम
[Verse 2]
सुनते हैं प्यार की दुनिया में
दो दिल मुश्किल से समाते हैं
क्या ग़ैर वहाँ अपनों तक के
साए भी ना आने पाते हैं
साए भी ना आने पाते हैं
[Chorus]
हमने आख़िर क्या देख लिया?
क्या बात है? क्यूँ हैरान है हम?
एक दिल के दो अरमान हैं हम
ओ मेरे सनम, ओ मेरे सनम
[Verse 3]
मेरे अपने, अपना ये मिलन
संगम है ये गंगा-जमुना का
जो सच है सामने आया है
जो बीत गया इक सपना था
जो बीत गया इक सपना था
[Pre-Chorus]
ये धरती है इंसानों की
कुछ और नहीं इंसान हैं हम
एक दिल के दो अरमान हैं हम
[Chorus]
ओ मेरे सनम, ओ मेरे सनम
दो जिस्म, मगर एक जान हैं हम
एक दिल के दो अरमान हैं हम
ओ मेरे सनम, ओ मेरे सनम