[King & Raftaar "WARCRY" के बोल]
[Intro: King]
King
[Pre-Chorus: King]
वो गलियों से निकल के राजा बना
वो घर से ठान के गया था करूंगा मैं कुछ तो बड़ा
दुनिया वाले टोकते रहे, वो सुनता अब किसी की है कहाँ (You know, fuck this shit)
[Chorus: King]
मैं सच कहूंगा तो कड़वी लगेगी
पैसा जो नाचेगा हाथों पे दुनिया बस तेरी सुनेगी
ये सच कि तू भी मरेगा और वो भी मरेगी
जो सब ही रह जाना यहाँ पे, शांति किससे मिलेगी?
अब बता तू बुल्लेया, मैंने कितने पाप किए
हिसाब ही नहीं, मैंने कितने साफ किए
गरीबी में जिया और कितने साल दिए
अब पूछोगे मुझसे के क्या है सही और क्या है गलत but honestly, don't give a—
[Verse 1: King]
आँखें खुली मेरी दुनिया में तबसे लड़ा इस दुनिया से
शायद कोई राजा ना होता जो दब के जिया होता लालच की दुनिया में
ये वैसे तो नाम ही है पर करना चाहता ऐसा कुछ इस दुनिया में
के फिर से ना सोचे कोई छोटे घर के ना बन सकते देश की बुनियादें (बुनियादें)
मैं क्या करूँ जो ख्वाबों को राजा ने मारना सीखा नहीं है (सीखा नहीं है)
अंदर में मेरे एक डर है जो अभी भी दुनिया को दिखा नहीं है (दिखा नहीं है)
मैं कुछ इस हिसाब से लिखता हूँ ज़िन्दगी और मेरे बीच की ये बातें
इसमें है सब कुछ लिखा पर हारना कभी भी लिखा नहीं है (लिखा नहीं है)
[Pre-Chorus: King]
ये मेरी गलती है, मैं ये भी जानता
जो खुदसे ना बना, मैं उसको कुछ नहीं मानता
बिना लक्ष्य के जिया जो बंदा, होता नहीं किसी भी काम का (You know, fuck this shit)
[Chorus: King, King & Raftaar]
मेरा बाबा कहता था मौके भी होंगे
जहाँ पे गुस्सा भी होगा सर पे और दंगे भी होंगे
जो सच ही तू कहेगा तो जलने वाले भी तो होंगे
तो बस मार के गुस्से को लग जाना लक्ष्य पे सरफिरा
बता तू बुल्लेया, मैंने कहाँ कमी रखी?
जो सीख तूने दी, मैंने पन्नों पे लिखी
मेरा दादा मिट गया पर बात अमर रही
जब तू लिखेगा जाके अपने हाथों से ज़िन्दगी, छोड़ियो ना कोई कमी
[Verse 2: Raftaar]
वो धूपों में तप के बना, नंगे पाँव वो race’on में भग के बना
उसने हक से हवा बदली तबका बढ़ा तब वो बाप के पैरों के तख्ते बना
लड़के luck से बना, लड़का हक से बना, जीता मेहनत और दर्दों को चस्के बना
देही मारे तो खाता वो चूरा-चाना, अब वो औरों को देता है नक्शे बना
मांझे से काटे जो गुड्डे थे सस्ते वो Manjhi सा काटे पहाड़ों में रस्ते
जो पहाड़े पढ़ा फिर अखाड़े खड़ा, उसके कंधे थे छोटे पर भारी थे बस्ते
ये बंदर भी देखे मदारी पना, जिम्मेदारी ले घूमे, सवारी बना
Cycle को तू भी Ferrari बना, चाहे खंजर से किस्मत की धारी बना
[Pre-Chorus: Raftaar]
तू बस कलम उठा, ये ताज है तेरा (तेरा)
मैं बोलूँ तुझको राज क्योंकि राज है तेरा
दुनिया वालों को दे दुनिया, अपना खुदका तू जहान दे बना (King, get that shit)
[Chorus: Raftaar]
तू सच कहेगा तो तेरी लगेगी
सींचेगा झूठ का पौधा तो मीठी ना बेरी लगेगी
तू बची ये जंग लड़ेगा, कचहरी लगेगी
हाथ जो खोलेगा, बोलो की बोली भी तेरी लगेगी
बता तू बुल्लेया
मैंने इतने वार सहे, निशान भी नहीं
तेरा बेड़ा जो पार करे वो दीवानगी मेरी
सारे साँपों को मारूँ परे
अब पूछोगे मुझसे के क्या है सही और क्या है गलत, honestly I don't give a—
[Verse 3: King]
घर पे था पत्ती का डब्बा और डब्बे के अंदर एक चाबी दबी थी
देखा जो गौर से मैंने तो डब्बे के ऊपर भी धूल ही जमी थी
मेरी माँ ने कहा, "लेके आ बक्सा, कीमती कुछ चीजें रखी थी"
वो कोने पड़ी एक photo पुरानी और एक घड़ी, शायद यादें जुड़ी थी
मैं पूछा, "ये कौन है photo में? जो दिख रहा अभी ज़िंदा नहीं है"
बताया गया मुझे नाम और बोला ये साधारण बंदा नहीं है
नाम Lahori, Sikandrabad से जड़ें भी तेरी जुड़ी है
ये वो है जो तेरे पिता जी को पाल, बड़ा किए, रोटी भी इन्ही की दी है
[Pre-Chorus: King]
मैं कहना चाहती हूँ के दिन एक जैसे नहीं रहेंगे सदा
ये घड़ी बताती बस वक्त चाहे बंदा हो जाए जितना बड़ा
तू भी देखेगा नज़ारे कौन होगा तेरे साथ में खड़ा (You know, fuck this shit)
[Chorus: King]
सुन ले राजा, पहले ये दुनिया हसेगी
तुझे गिराना भी चाहेगी नीचे और कमी गिनेगी
ये सच है तू जो लिखेगा बातें वो होके रहेंगी
तो सच ही कह जाना सारा, ना बाद में खाक बचेगी
अब बता तू बुल्लेया, मुझे ज़िन्दगी क्यों ये दी
तूने कहाँ से शुरू करी? और कहाँ ये आ गई?
पहले कितना डरता था, अब किसी से डरता नहीं
पकड़ के चल रहा जो डोर तूने दी
अब बता तू बुल्लेया, मैंने कितने पाप किए
हिसाब ही नहीं, मैंने कितने साफ किए
गरीबी में जिया और कितने साल दिए
अब पूछोगे मुझसे के क्या है सही और क्या है गलत but honestly, don't give a fuck