Kumar Sanu
Meri Wafayen Yaad Karoge
मेरी वफ़ाएँ याद करोगे
मेरी वफ़ाएँ याद करोगे
रोओगे, हाँ-हाँ, फ़रियाद करोगे
मेरी वफ़ाएँ
मुझको तो बर्बाद किया है
मुझको तो बर्बाद किया है
और किसे, हे-हे बर्बाद करोगे
रोओगे, फ़रियाद करोगे
मेरी वफ़ाएँ
कैसे भूलोगे तुम मुझको
कैसे भूलोगे तुम मुझको
याद मुझे मेरे बाद करोगे
रोओगे, हा-हा, फ़रियाद करोगे
मेरी वफ़ाएँ
मेरी मोहब्ब्त याद करोगे
मेरी मोहब्ब्त याद करोगे
रोओगे, फ़रियाद करोगे
मेरी मोहब्ब्त
अपनों को तो भूल चुके हो
अपनों को तो भूल चुके हो
और किसे तुम याद करोगे?
रोओगे, फ़रियाद करोगे
मेरी मोहब्ब्त
लूट के मेरी दुनिया, दिलबर
लूट के मेरी दुनिया, दिलबर
कैसे ख़ुद को आबाद करोगे?
रोओगे, फ़रियाद करोगे
मेरी मोहब्ब्त याद करोगे
मेरी वफ़ाएँ याद करोगे
मेरी वफ़ाएँ