Pritam
Nadaaniyaan
मासूम है, ओ मेरी मासूमा
जाँ ले गयी तेरी ये, मासूमियाँ
मासूम है, ओ मेरी मासूमा
जाँ ले गयी तेरी ये, मासूमियाँ

तेरी मासूमियों से हैं मेरी हैरानियाँ
मेरी जाँ ले गयी देखो तेरी नादानियाँ
तू झल्ली लगती है तेरी ये सारी नादानियाँ
तेरी मासूमियों से हैं...
नादानियाँ
नादानियाँ
नादानियाँ

ज़रा ज़रा तू पागल है
तेरी बातें अनोखी हैं
तेरी तेरी भोली सी अदा
तेरी आँखें सलोनी हैं

हो, ज़रा ज़रा तू पागल है...

मैं तो तेरी इन्तज़ारी में कुँवारी रह गयी
सारी मेहंदी-वेहंदी हाथों की बेचारी बह गयी
तू झल्ली लगती है...