Mohammed Rafi
Ae Ji Dil Par Hua Aisa Jadoo
ए जी, दिल पर हुआ ऐसा जादू
तबियत, तबियत मचल-मचल गई
नज़रें मिली क्या किसी से
कि हालत, हालत बदल-बदल गई
दिल पर हुआ ऐसा जादू
तबियत मचल-मचल गई
नज़रें मिली क्या किसी से
हालत बदल-बदल गई
कल तक हमारा ना पूछ कैसा हाल था
मिलती कहीं आँख, दिल को ये मलाल था
कल तक हमारा ना पूछ कैसा हाल था
मिलती कहीं आँख, दिल को ये मलाल था
उसने जो देखा तो हसरत निकल गई
सुन प्यारे, सुन प्यारे, अपनी तो क़िस्मत बदल गई
दिल पर हुआ ऐसा जादू
तबियत मचल-मचल गई
नज़रें मिली क्या किसी से
हालत बदल-बदल गई
कैसी है उल्फ़त की दिल्लगी ये, हमनशीं?
वो हो गई मेरी और उसे ख़बर नहीं
कैसी है उल्फ़त की दिल्लगी ये, हमनशीं?
वो हो गई मेरी और उसे ख़बर नहीं
ज़ालिम मोहब्बत भी क्या चाल चल गई
सुन प्यारे, सुन प्यारे, अपनी तो क़िस्मत बदल गई
दिल पर हुआ ऐसा जादू
तबियत मचल-मचल गई
नज़रें मिली क्या किसी से
कि हालत बदल-बदल गई
मिलती है आहट सी, प्यारे, उसके पाँव की
दिल में चमकती हैं बिजलियाँ अदाओं की
मिलती है आहट सी, प्यारे, उसके पाँव की
दिल में चमकती हैं बिजलियाँ अदाओं की
होगा उजाला कि अब रात ढल गई
सुन प्यारे, सुन प्यारे, अपनी तो क़िस्मत बदल गई
दिल पर हुआ ऐसा जादू
तबियत मचल-मचल गई
नज़रें मिली क्या किसी से
हालत बदल-बदल गई
अरे, दिल पर हुआ ऐसा जादू
तबियत मचल-मचल गई
नज़रें मिली क्या किसी से
हालत बदल-बदल गई