JoJo
Aa Jao Meri Tamanna
[Intro]
थोड़ा ठहर, थोड़ा ठहर
सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा
दिल कह रहा, दिल कह रहा
दे ना सज़ा यूँ बेवजह

[Pre-Chorus]
रूठ कर मुझसे ना जा अभी
भूल कर शिकवा, गिला सभी प्यार का

[Chorus]
आ जाओ मेरी तमन्ना, मेरी तमन्ना
बाँहों में आओ
कि हो ना पाएँ जुदा हम, पाएँ जुदा हम
ऐसे मुझमें समाओ, समाओ

[Verse]
हर घड़ी लग रही तेरी कमी
ले चली किस गली ये ज़िंदगी
है पता, लापता हूँ प्यार में
अनकही, अनसुनी चाहत जगी

[Pre-Chorus]
जो हुआ, पहले हुआ नहीं
आज तुम कर लो ज़रा यक़ीं प्यार का
[Chorus]
आ जाओ मेरी तमन्ना, मेरी तमन्ना
बाँहों में आओ
कि हो ना पाएँ जुदा हम, पाएँ जुदा हम
ऐसे मुझमें समाओ

[Verse]
रुत जवाँ, दिल जवाँ, हसरत जवाँ
तू है तो ये भी हैं सारे जवाँ
वो नगर, वो डगर होगी हसीं
तू मिले प्यार से मुझको जहाँ

[Pre-Chorus]
"पाना है तुझको," ये दिल कहे
हर घड़ी अब तो नशा रहे प्यार का

[Chorus]
आ जाओ मेरी तमन्ना, मेरी तमन्ना
बाँहों में आओ
कि हो ना पाएँ जुदा हम, पाएँ जुदा हम
ऐसे मुझमें समाओ