Arijit Singh
Tere Sang

हमसे तेरा रिश्ता क्या है
शायद कोई समझेगा ना
दिल से धडकन रू हसे जीवन
सधियो का मौसम से जैसा
इस बंधन को खोने ना दु

सौ जन्मो तक इस मै जीह लु
तेरे खातीर जन्नत को भी
हसते हसते रुकसात कर दु
हो आसमन भी काम लगे मुझको

इतनी उल्फत जो तुमसे है मुझको
जो खुदा भी मांग ले तुमको
चाहे कूच भी हो ए मै दु तुमको

मर भी जाऊंगा
तो लौट आऊंगा
बस तेरे संग जिने को

कैसे मोहब्बत करू
दो दिन के जिंदगी मै
कैसे समंदर भरो
अपने हथेलियो मै

अब तो खुदा से कहो
मुझको कही जिंदगी दे
जीह भरके जीह लु
मै प्यार कर लु
मुझे ये खुश किस्मती दे
यु आसमान भी कम लगे मुझको
इतनी उल्फत जो तुमसे है मुझको
जो खुदा भी मांग ले तुमको
चाहे कुछ भी हो ए मै दु तुमको

मर भी जाऊंगा
तो लौट आऊंगा
बस तेरे संग जिने को