Frappe Ash
Ishqa Da Jahaan
[Frappe Ash, Encore ABJ & Aman Sagar "Ishqa Da Jahaan" ft. Amey के बोल]

[Chorus: Amey]
इश्क़ा दा ये जहां
तसव्वुर का समाँ
इश्क़ा दा ये जहां
रेतों पे वो निशान
ताबीरों से चुनूँगा मैं तेरे ही हर अरमान
ताबीज़ों में मेरी लिखा है तेरा ही कलमा
अब तो रातों में, ख़्वाबों में तेरा ही है पहरा

[Verse 1: Frappe Ash]
मैं करूँ नहीं stress
You a blessing baby
I see it in the way that you dressin' baby
Drop that pill in my Pepsi baby (हाँ)
Uber में जोटे करे वो taxi
And I swear that I need that much
Ain't a thing about me that she can't trust (No)
नशे लगे सस्ते I need that rush (Yeah)
Baby got back and I beat that up
And I swear I really love the way you put your pants on
दे पनाह दिल में तेरे बन जा मेरी landlord (आजा बनजा)
तेरे साथ life देती feel by god
बोल ना, क्या ही करेगी तू जाके Bangalore
I never thought after all shit gon' be so complicated
माँ कसम
मिलता नहीं कभी जो यहाँ खोया पाकर रब
मुझे अपने IG वाला दोस्त ना समझ
खुलते ही दोनों हम बेशरम
Zodiac छोड़ बोल तेरे कुकर्म
Paid our debts we feeling safer अब
दोनों degree लेकर हो रहे major अब
प्यार तेरा vapor rub chills पूरी छाती पे मेरे (हाँ)
जब मिलने आती साथ रोज़ लाती सवेरे
Take the city on a test drive everyday
चंडीगढ़ से नहीं पर हम आशिक़ हैं तेरे
ये ज़िंदगी के रंगमंच पे जो नाचते वो
यहाँ पे कठपुतली पैसे की बनके नाचते लोग
हमें शोर ने सताया इसलिए आहिस्ते बोल
मिले थे हम एक दूजे को बिगाड़ने को
Lessgo ayy
[Chorus: Amey]
इश्क़ा दा ये जहां
तसव्वुर का समाँ
इश्क़ा दा ये जहां
रेतों पे वो निशान
ताबीरों से चुनूँगा मैं तेरे ही हर अरमान
ताबीज़ों में मेरी लिखा है तेरा ही कलमा

[Verse 2: Encore ABJ]
Frappe waddup
I'm so crazy for you baby (Ugh)
सोचू क्या तू देगी या नहीं देगी
मुझे पता है तू रावत तो मैं देरा तेरको intro
Like ya my name is अभिजय लेकिन दोस्त बोले नेगी
मारा तेरे घर के बाहर गेडी
Balcony में तो आ, करदी मैंने देरी
Harmonium बजाके अब क्या सुर लगाऊँ
तेरे लिए यहाँ पे माँ के missed call पचास
जान पे खेलके तुम्हे दिल दिखाऊँ यहाँ सब है sale पे
बस तू देखले तेरे पीछे हूँ मैं सब कुछ झेल के
मैं चमकू लौंडे फीके सामने जैसे कल का nail paint
तेरको छेड़ा कोई एक मैं आया सौ को पेलके
यहाँ लौंडे wannabe अंग्रेज़ हम हैं पक्के खेत के
हल चलाया नहीं पर हल है हर समस्या का
तो हलके में ना ये दिल हलाल हो जाएगा
हल्का सा मैं हर दफा हो जाता हूँ बहुत दिल फेंक
I miss your bullshit if you miss my mistakes, baby
[Outro: Encore ABJ]
यही वक़्त है
ये ही वक़्त है
Ladies and gentlemen
जैसे-जैसे आगे बढ़ते रहोगे
दिल की धड़कनें तेज़ होती रहेंगी
Welcome to the project
It's an honour
Your honour
हा-हा
Skrrt