Kishore Kumar
Jawani O Diwani Tu Zindabad
यहाँ-वहाँ सारे जहाँ में तेरा राज है
यहाँ-वहाँ सारे जहाँ में तेरा राज है
जवानी-ओ-दीवानी तू ज़िंदाबाद
जवानी-ओ-दीवानी तू ज़िंदाबाद
तेरे ही तो सर पे मोहब्बत का ताज है
तेरे ही तो सर पे मोहब्बत का ताज है
जवानी-ओ-दीवानी तू ज़िंदाबाद
जवानी-ओ-दीवानी तू ज़िंदाबाद
तू बहारों का इशारा, बेसहारों का सहारा
तू बहारों का इशारा, बेसहारों का सहारा
सर पे तेरे, हाँ-हाँ, तेरे बोझ है सारा
तेरे जवाँ हाथों में दुनिया की लाज है
तेरे जवाँ हाथों में दुनिया की लाज है
जवानी-ओ-दीवानी तू ज़िंदाबाद
जवानी-ओ-दीवानी तू ज़िंदाबाद
तेरे लिए कसमें नहीं, कसमें नहीं, रसमें नहीं
तेरे लिए कसमें नहीं, कसमें नहीं, रसमें नहीं
तू किसी के, हाँ, किसी के बस में नहीं
जुदा सभी रसमों से तेरा हर रिवाज है
जुदा सभी रसमों से तेरा हर रिवाज है
जवानी-ओ-दीवानी तू ज़िंदाबाद
जवानी-ओ-दीवानी तू ज़िंदाबाद
पीछे है बचपन दीवाना, आगे बुढ़ापा सयाना
पीछे है बचपन दीवाना, आगे बुढ़ापा सयाना
साथ तेरे, हाँ-हाँ, तेरे है ये ज़माना
तेरी नज़र तो चाँद-तारों पे आज है
तेरी नज़र तो चाँद-तारों पे आज है
जवानी-ओ-दीवानी तू ज़िंदाबाद
जवानी-ओ-दीवानी तू ज़िंदाबाद
यहाँ-वहाँ सारे जहाँ में तेरा राज है
तेरे ही तो सर पे मोहब्बत का ताज है
जवानी-ओ-दीवानी तू ज़िंदाबाद
जवानी-ओ-दीवानी तू ज़िंदाबाद