Welcome to MyBunny.TV - Your Gateway to Unlimited Entertainment!
Enjoy 6,000+ Premium HD Channels, thousands of movies & series, and experience lightning-fast instant activation.
Reliable, stable, and built for the ultimate streaming experience - no hassles, just entertainment!
MyBunny.TV – Cheaper Than Cable • Up to
35% Off Yearly Plans • All
NFL, ESPN, PPV Events Included 🐰
Join the fastest growing IPTV community today and discover why everyone is switching to MyBunny.TV!
Start Watching Now
Kishore Kumar
Likha Hai Teri Ankhon Mein
[Chorus]
लिखा है तेरी आँखों में किसका अफ़साना?
लिखा है तेरी आँखों में किसका अफ़साना?
अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लिखा है तेरी आँखों में किसका अफ़साना?
[Verse 1]
जवाब सा किसी तमन्ना का
लिखा तो है, मगर अधूरा सा
अरे, ओ, जवाब सा किसी तमन्ना का
लिखा तो है, मगर अधूरा सा
[Pre-Chorus]
हो, कैसे ना हो मेरी हर बात अधूरी
अभी हूँ आधा दीवाना
[Chorus]
लिखा है तेरी आँखों में किसका अफ़साना?
अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लिखा है तेरी आँखों में किसका अफ़साना?
[Verse 2]
जो कुछ नहीं तो ये इशारे क्यूँ?
ठहर गए मेरे सहारे क्यूँ?
अरे, ओ, जो कुछ नहीं तो ये इशारे क्यूँ?
ठहर गए मेरे सहारे क्यूँ?
[Pre-Chorus]
हो, थोड़ा सा हसीनों का सहारा लेके चलना
है मेरी आदत रोज़ाना
[Chorus]
लिखा है तेरी आँखों में किसका अफ़साना?
अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लिखा है तेरी आँखों में किसका अफ़साना?
[Verse 3]
यहाँ-वहाँ फ़िज़ा में आवारा
अभी तलक ये दिल है बेचारा
अरे, ओ, यहाँ-वहाँ फ़िज़ा में आवारा
अभी तलक ये दिल है बेचारा
[Pre-Chorus]
हो, दिल को तेरे तो हम खाक़ ना समझे
तुझी को हमने पहचाना
[Chorus]
लिखा है तेरी आँखों में किसका अफ़साना?
अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लिखा है तेरी आँखों में किसका अफ़साना?