[दर्शन रावल "हाय दर्द" के बोल]
[Intro]
हम्म हम्म हम्म्म्म
हम्म हम्म हम्म्म्म
तैनू की पता हाय दर्द
तैनू की पता हाय रोना
टूट के जुदा हो जाना
फिर किसी और का होना
[Pre-Chorus]
लोगों में हँसना, अंदर से रोना
कैसे सिखाऊँ तुझे?
पूछा कभी ना हाल जो मेरा
अब क्या बताऊँ तुझे?
[Chorus]
तैनू की पता हाय दर्द
तैनू की पता हाय रोना
टूट के जुदा हो जाना
फिर किसी और का होना
हम्म हम्म हम्म्म्म
हम्म हम्म हम्म्म्म
[Verse]
बातें करूँ तो मैं किससे करूँ?
तू ही था मेरा, रहा ही नहीं
तुझको पराया मैं कैसे कहूँ?
तूने तो अपना कहा ही नहीं
लाखों में भी, होना अकेला ही
इससे बुरी तो सज़ा ही नहीं
सांसें बची हैं जो, अब तू ही लेले वो
जीने का अब तो मज़ा ही नहीं
[Pre-Chorus]
दर्द का दरिया, दिल से बहे जो
कैसे दिखाऊं तुझे?
बिछड़ा था जिसमें, उस पल में जाके
कैसे ले आऊँ तुझे?
[Chorus]
तैनू की पता हाय दर्द
तैनू की पता हाय रोना
टूट के जुदा हो जाना
फिर किसी और का होना
[Outro]
तैनू की पता हाय दर्द
तैनू की पता हाय रोना
टूट के जुदा हो जाना
फिर किसी और का होना