Tanishk Bagchi
Chor Bazari Phir Se

[Neeraj Shridhar, Sunidhi Chauhan, Tanishk Bagchi & Zahrah S Khan "Chor Bazari Phir Se" के बोल]

[Chorus: Neeraj Shridhar, Sunidhi Chauhan]
चोर बज़ारी दो नैनो की, पहले थी आदत जो हट गई
प्यार की जो तेरी-मेरी उम्र आई थी वो कट गई
तू भी तू है, मैं भी मैं हूं, दुनिया सारी देख उलट गई
तू ना जाने, मैं ना जानू, कैसे सारी बात पलट गई
घटनी ही थी ये भी घटना, घटते-घटते लो ये घट गई
हा, चोर बज़ारी दो नैनो की, पहले थी आदत जो हट गई

[Verse 1: Tanishk Bagchi]
झूमरिया, झूमरिया मनवा, बन बागी सा
झूमरिया, झूमरिया तनवा, बेदागी
मन मेरा धड़-धड़-धड़-धड़काए
कोई ना फिर सर-सर-सर-सर जाए
कसम से बाज़ी हाथ ना अपने आए, नैन अगर लड़ जाए

[Pre-Chorus: Neeraj Shridhar]
तारीफ तेरी करना, तुझे खोने से डरना
हा, भूल गया अब तुझ पे दिन में चार दफ़ा मरना
तारीफ तेरी करना, तुझे खोने से डरना
हा, भूल गया अब तुझ पे दिन में चार दफ़ा मरना

[Chorus: Sunidhi Chauhan, Neeraj Shridhar]
प्यार खुमारी उतरी सारी, बातों की बदली भी छठ गई
हम से मैं पे आई ऐसे, मुझको तो मैं ही मैं रट गई
एक हुए थे दो से दोनों, दोनों की अब राहे बट गई
हा, चोर बज़ारी दो नैनो की, पहले थी आदत जो हट गई
[Verse 2: Zahrah S Khan]
बड़े ही नैन लड़ाके से, लड़े थे रोज़ बज़ारों में
किसी को ढूंढ ही लेते थे, सड़क पे रोज़ हज़ारों में
बहस नही कम-कम-कम करते
ना अब ये घम-घम-घम करते
बदल गए धीरे-धीरे दो नैना, मेरा क्या-क्या-क्या कहना

[Chorus: Neeraj Shridhar, Sunidhi Chauhan]
हा, चोर बज़ारी दो नैनो की, पहले थी आदत जो हट गई
एक घूंट में दुनियादारी की मैं सारी समझ निगल गई